मच्छर काटने पर क्यों फूल जाती है स्किन ?
गर्मियों की दस्तक होते ही मच्छरों की एंट्री भी हो जाती है। गर्मियों में लोग अक्सर मच्छरों से परेशान रहते है । मच्छरों के काटने पर होने वाली खुजली लोगों को बहुत परेशान करती है । आपने ध्यान दिया होगा कि जहां मच्छर काटता है, उसके आस-पास की स्किन फूल जाती है। क्या आपने सोचा है को ऐसा क्यों होता है? ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जैसे ही मच्छर हमें काटता है, तुरंत हमारा इम्यून सिस्टम एक्टिव हो जाता है । और इम्यून सिस्टम बचाव के लिए हिस्टामाइन (Histamine) नाम का एक केमिकल भेजता है, जिससे स्किन फूल जाती है।