Type Here to Get Search Results !

Phone par pahle shabd Hello kyu bolte hai // फ़ोन पर पहला शब्द Hell क्यों बोलते है

 अगर किसी अपवाद को छोड़ दे तो ज्यादातर लोग मोबाइल पर बात करते समय सबसे पहले हेलो 'Hello' कहते है । लेकिन ऐसा क्यों ? क्या अपने कभी ये सोचा है कि हम ऐसा क्यों करते है ? आखिर इसकी शुरुआत कब और कैसे हुई ? इसकी शुरुआत किसने की ? आज के इस ब्लॉग में हमलोग इसके पीछे की आज को समझेंगे ।

ग्राहम बेल और उनकी गर्लफ्रैंड

मोबाइल पर हेलो बोलने के चलन को लेकर एक कहानी कभी प्रसिद्ध है । और वो ये है कि टेलीफोन के आविष्कारक एलेग्जेंडर ग्राहम बेल (Alexander Graham Bell) की एक गर्लफ्रैंड थी जिसका नाम मारग्रेट हेलो था और जब पहली बार ग्राहम बेल ने टेलीफोन बनाया तो एक टेलीफोन अपनी मारग्रेट हेलो को दिया और जब ग्राहम बेल ने फ़ोन किया तो अपनी गर्लफ्रैंड का नाम हेलो कहकर पुकारा और जब भी ग्राहम बेल फ़ोन करते ऐसा ही करते और तभी से फोन करने के बाद लोग सबसे पहले हेलो बोलते है । हालांकि की ये कहानी पूरी तरह गलत है । ऐसा कोई सबूत नही मिला जिससे ये कहा जाए कि ग्राहम बेल की गर्लफ्रैंड का नाम मारग्रेट हेलो था ।

उनकी गर्लफ्रैंड जरूर थी लेकिन उसका नाम मैबेल हब्बार्ड गार्डिनर (Mabel Gardiner Hubbard) था जिससे ग्राहम बेल्ल ने 1877 में शादी की थी ।



फिर Hello शब्द कहा से आया

अमेरिकन टेलीग्राफ एंड टेलीफोन कंपनी के दस्तवजों से पता चलता है कि ग्राहम बेल ने Hello शब्द का इस्तेमाल कभी किया ही नहीं था । उन्होंने सबसे पहले अपने असिस्टेंट से बात की थी और उसे फ़ोन पर बोल था, "Ahoy, come here. I want to see you."  यानी Ahoy, यहां आओ मैं तुमसे मिलने चाहता हूँ ।।


मन जाता है कि ग्राहम बेल जब भी फ़ोन करते तो सबसे पहले Ahoy शब्द का इस्तेमाल करते थे । फिर बाद में कुछ लोग फ़ोन करने के बाद सबसे पहले "Are you there" का इस्तेमाल करते थे ।।

Hello और Thomas Edison 

कहा जाता है कि Hello बोलने के पीछे की असली वजह एक गलतफहमी ही हौ । दरअसल उस समय फ़ोन करने के बाद लोग सबसे पहले Ahoy शब्द बोलते थे । एक बार विश्व प्रसिद्ध साइंटिस्ट Thomas Edison ने Ahoy शब्द को गलत सुन लिया और उन्होंने गलतफहमी में Ahoy के बदले Hello बोल दिया और फिर थोमस एडिसन जब भी फ़ोन करते तो hello बोलते थे तब से ही ये परंपरा शुरू हो गई ।

Hello शब्द सबसे पहले लिखित रूप में 1833 में इस्तेमाल हुआ था लेकिन फ़ोन पर इस शब्द का इस्तेमाल 1887 में हुआ था । थॉमस एडिसन ने सबसे पहले hello बोलने का प्रस्ताव रखा था । उन्होंने पिट्सबर्ग की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट एंड प्रिंटिंग टेलीग्राफ कंपनी के अध्यक्ष टीबीए स्मिथ को पत्र लिखा और कहा कि टेलीफोन पर पहले शब्द के रूप में hello बोलै जाना चाहिए ।

तो हम कह सकते है कि फ़ोन पर hello बोलने का देन थॉमस एडिसन का ही है ।

Hello शब्द का मतलब

Oxford Dictionary में Hello का अर्थ स्वागत की अभिव्यक्ति के रूप में नमस्कार, नमस्ते , सलाम ओर सुनिए बताया गया है ।

Post a Comment

0 Comments