Type Here to Get Search Results !

Mother's Day kyu manaya jata hai ? Mother's Day क्यों मनाया जाता है ?

 माँ के लिए हर दिन खास होता है, माँ से प्यार करने का कोई खास दिन नहीं होता लेकिन जिस प्रकार लोग अलग अलग त्योहार मानकर खुदा, ईश्वर, अल्लाह, भगवान, गॉड के प्रति प्यार जताते है ठीक उसी प्रकार लोग Mother's Day मनाकर अपने माँ के प्रति कुछ ज्यादा ही प्यार जताते है ।लेकिन क्या आप जानते है Mother's Day की शुरुआत कैसे हुई? इसकी शुरुआत किसने की, इसकी शुरुआत कब हुई ? आइये जानते हैं कब मनाया गया था पहला Mother's Day?



कैसे हुई Mother's Day की शुरुआत

Mother's Day मनाने की परंपरा लगभग 111 साल पहले अमेरिका में हुई थी । अमेरिका के पश्चिम वर्जिनिया में पैदा हुई एना मारिया जार्विस (Anna Maria Jarvis) ने इस दिन की शुरुआत की थी ।उन्होंने यह दिन अपनी माँ एन मारिया रीव्स जार्विस (Ann Maria Reeves Jarvis) को समर्पित किया । भले ही इसकी शुरुआत एना मारिया जार्विस ने की हो लेकिन इसकी नींव उनकी माँ ने डाली थी ।

दरअसल 1800 के दशक में कई परिवारों की तरह जार्विस भी एक त्रासदी से गुजर रही थी । जार्विस ने 17 सालों में 11 बच्चों को जन्म दी लेकिन इस बच्चों में केवल 4 बच्चे वयस्क होने तक जीवित रहे । बाकी की मृत्यु खसरा, टाइफाइड बुखार, और डिप्थीरिया जैसी बीमारियों से हो गईं, ये सभी महामारी टेलर काउंटी में एपलाचियन समुदायों में आम थी । इन नुकसानों ने जार्विस को अपने समुदाय को बचपन की बीमारियों और अस्वच्छ स्थितियों से निपटने में मदद के लिए प्रेरित किया । 1858 में अपने छठे बच्चे के साथ गर्भवती होने के दौरान जार्विस ने स्वास्थ्य और स्वच्छता की स्थिति में सुधार के लिए ग्राफ्टन, फिलिपि, फेटटरमैन और वेबस्टर जैसे शहरों में मदर्स डे क्लब शुरू किया । जार्विस ने बीमारी और शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए परिवारों को सहायता और शिक्षा प्रदान करने की मांग की । और पूरी ज़िंदगी जार्विस महिलाओ के हक़ के लिए लड़ती रही । 9 मई 1905 में जार्विस का निधन हो जाता है ।

जार्विस की बेटी एना अपनी माँ के सिद्धांत को अगले लेकर जाती है । एना को बचपन की एक बात याद आती है जब वह अपने माँ के साथ 1876 में संडे स्कूल में प्राथना करने के लिए गई थी । माँ ने प्राथना किया था कि उसे उम्मीद है कि जीवन के हर क्षेत्र में मानवता की सेवा करने वाली माताओं को पहचानने के लिए कोई न कोई स्मरण दिवस शुरू करेगी । और बेटी ने अपने माँ के प्राथना को भूली नहीं और 1908 में पहली बार मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया गया । तबसे ही हर वर्ष मई महीने के दूसरे रविवार को Mother's Day मनाया जाता है ।

Post a Comment

0 Comments