Type Here to Get Search Results !

Bihar Board 12th and 10th Dummy Registration Card 2022 || Download || Bihar Board Exam 2022

 

Intermediate एवं Matric वार्षिक परीक्षा, 2022 के लिए भरे गए Registration Form के अधर पर विधार्थियों का Dummy Registration Card बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर दिनांक 28.07.2021 को जरी किया जायेगा तथा 05.08.2021 तक अपलोड रहेगा |

Dummy Registration Card इन वेबसाइट पे जारी किया जायेगा |

12th Registration Card- Click Here

10th Registration Card- http://secondary.biharboardonline.com

डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया-

        ·        इंटरमीडिएट के विद्यार्थी वेब ब्राउजर के Address Bar में  Seniorsecondarybiharboardonlin   टाइप कर Enter करेंगे ।

      ·        इसके बाद वेब पेज पर मौजूद Download Dummy Resgistration Card लिंक पर Click करेंगे ।

      ·        इसके बाद वेबसाईट का पेज खुलेगा , जहाँ पर विद्यार्थी अपना +2 विद्यालय / महाविद्यालय कोड , नाम एवं जन्म तिथि अंकित कर Submit Button पर Click करेंगे ।

      ·        इसके बाद विद्यार्थी का Dummy Registration Card दिखेगा जिसे वो कम्प्यूटर या मोबाईल से डाउनलोड कर सकते हैं ।

डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया –

m    ·        मैट्रिक के विद्यार्थी वेब ब्राउजर के Address Bar में http://secondary.biharboardonline.com टाइप कर Enter करेंगे ।

        ·        वेब पेज पर मौजूद Download Dummy Resgistration card लिंक पर Click . करेंगे ।

        ·      इसके बाद वेबसाईट का पेज खुलेगा , जहाँ पर विद्यार्थी अपना विद्यालय कोड , नाम एवं जन्म तिथि अंकित कर Submit Button पर Click करेंगे ।

        ·        इसके बाद विद्यार्थी का Dummy Resgistration Card दिखेगा जिसे वो कम्प्यूटर या मोबाईल से डाउनलोड कर सकते हैं । .

 

    ·        समिति द्वारा जिन विद्यार्थियों का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किया जा रहा है उन विद्यार्थियों के रजिस्टर्ड मोबाईल पर भी इस संबंध में सूचना SMS के माध्यम से भेजी जा रही है , ताकि विद्यार्थी स्वयं भी समिति के उक्त वेबसाईट से अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर सकें।

 

     ·        विद्यार्थी अपने विद्यालय के प्रधान के माध्यम से अथवा स्वयं अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर उसमें अंकित विवरणी का मिलान करेंगे कि उनके डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में अंकित किसी विवरणी में त्रुटि तो नहीं है । यदि किसी विद्यार्थी के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में उनके नाम, माता/पिता के नाम, फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, लिंग, विषय आदि में कोई त्रुटि है, तो उसमें सुधार अपने विद्यालय के प्रधान के माध्यम से करा सकते हैं ।

 

Post a Comment

0 Comments