1. सिन्धु घाटी सभ्यता की नगर योजना का वर्णन करें ?
उत्तर- सिंधु घाटी
की सभ्यता की नगर योजना तथा भवन निर्माण कला के लिए प्रसिद्ध थी । सभी बड़े नगर एक सुनिश्चित योजना के आधार पर बने थे। नगरों का अपना-अपना दुर्ग था जिसमें शासक वर्ग के लोग रहा
करते थे । प्रत्येक नगर नदी किनारे बसा हुआ था तथा
इसमें बड़े पैमाने पर पकाई गई ईंटों का प्रयोग किया गया था । खुदाई में प्राप्त अवशेषों से नगर निर्माण योजना की
विशेषताएं सामने आती है ।