1. हड़प्पा सभ्यता की जल निकास प्रणाली का वर्णन
करें ।
उत्तर- मोहनजोदड़ो के
नगर नियोजन की एक प्रमुख विशेषता यहां की जल निकास प्रणाली थी|
·
यहां के अधिकांश भवनों में निजी कुँए व
स्नानागार होते थे |
·
भवन के कमरों, रसोई, स्नानागार शौचालय आदि सभी
का पानी भवन की छोटी छोटी नालियों से निकलकर गली की नालियों में आता था |
·
गली की नाली को मुख्य सड़क के दोनों ओर बनी
पक्की नालियों से जोड़ा गया था |
·
मुख्य सड़क के दोनों और बनी नालियों को पत्त्थर
अथवा शिलाओं द्वारा दिया जाता था|
·
नालियों की सफाई एवं कूड़ा-करकटको निकलने के लिए
बीच बीच में मोखें (मैनहोल) भी बनाए गए थे
|