1. अन्य सभ्यताओं की अपेक्षा सिन्धु घाटी की
सभ्यता के विषय में हमारी जानकारी कम क्यों है ?
उत्तर- अन्य सभ्यताओं
की अपेक्षा सिन्धु घाटी की सभ्यता के विषय में हमारी जानकारी कम इसलिए है क्योंकि उस
काल की लिपि आज तक पढ़ी नहीं जा सकी है । केवल पुरातात्त्विक अवशेषों का अध्ययन करते हुए अनुमान के आधार पर ही सिन्धु
घाटी सभ्यता के विषय में ( सभ्यता का समय व विकास आदि का ) ज्ञान प्राप्त कर पाए
हैं जबकि अन्य सभ्यताओं के सम्बन्ध में जानकारी का मुख्य आधार उनकी लिपि का पढ़ा
जाना है ।