1. हड़प्पा सभ्यता के
विस्तार की विवेचना करें ।
उत्तर- हड़प्पा सभ्यता प्राचीन सभी सभ्यताओं में विशालतम थी। यह उत्तर में कश्मीर से लेकर दक्षिण में नर्मदा घाटी तक तथा
पश्चिम में बलूचिस्तान मकरान तट से लेकर पूर्व आलमगीरपुर (उत्तर प्रदेश) तक फैली
हुई थी । कुल मिलाकर यह सभ्यता पूरब
से पश्चिम 1600 किलोमीटर तथा उत्तर से
दक्षिण 1200 किलोमीटर तक विस्तृत थी ।