1. पुरातत्व से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर- पुरातत्व वह विज्ञान है जिसके माध्यम से पृथ्वी के गर्भ में छिपी हुई
सामग्रीओं की खुदाई कर अतीत के लोगों की भौतिक जीवन का ज्ञान प्राप्त किया जाता है
। किसी भी जाति की सभ्यता की इतिहास को
जानने में पुरातत्व की एक महत्वपूर्ण एवं विश्वसनीय स्रोत है । संपूर्ण हड़प्पा सभ्यता का ज्ञान पुरातत्व पर ही आधारित है ।