1. कार्बन-14 विधि से आप क्या समझते है?
उत्तर- तिथि निर्धारण की वैज्ञानिक विधि को कार्बन-14 विधि कहा
जाता है | इस विधि के अनुसार किसी भी जीवित वस्तु में C-12 एवं C-14 समास
मात्रा में पाया जाता है | मृत्यु
अथवा विनाश की अवस्था में कार्बन-12 तो स्थिर रहता है मगर
कार्बन-14 का
निरंतर क्षय होने
लगता है | जिस पदार्थ में कार्बन-14 की
मात्रा जितनी कम होगी वह उतना ही प्राचीनतम माना जाता है | पदार्थों
में कार्बन-14 के क्षय
की प्रक्रिया को रेडियोधर्मिता कहा जाता है | इस विधि
की खोज अमेरिका के प्रख्यात रसायनशास्त्री बी. एफ. लिवि द्वारा सन 1946 में की
गई थी |