VVI Short Questions
History
1. व्यवस्था के विषय में आप क्या जानते है?
उत्तर- विजयनगर साम्राज्य में आयंगार व्यवस्था का प्रचालन था। इस व्यवस्था के अंतर्गत कुछेक
गाओं को एक स्वतंत्र इकाई के रूप में संगठित किया गया और ग्रामीण प्रशासनिक इकाई पर शासन करने के लिए 12 व्यक्तियों के को नियुक्ति किया गया । यह
समूह आयगर कहलाता था । आयगार ग्राम प्रशासन की देखभाल करते एवं शांति व्यवस्था
बनाए रखते थे |
2. मीराबाई पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखे|
उत्तर- मेड़ता के शासक रत्न सिंह राठौर की पुत्री मीरा का जन्म 1498 ई ० में हुआ था । इनका विवाह राणासांगा
के पुत्र के साथ हुआ था लेकिन उनके पति भोजराज की असमय मृत्यु हो गई और मीराबाई
विधवा हो गई। मीरा कृष्ण शक्ति में लीन रहती थीं।
3. ब्रिटिश चित्रकारों ने 1857 के विद्रोह को किस रूप में देखा?
उत्तर- ब्रिटिश पत्र-पत्रिकाओं, अखबारों, कार्टूनों में 1857 के विद्रोह के दो बिन्दुओं पर बल या गया-
हिन्दुस्तानी सिपाहियों की बर्बरता और ब्रिटिश सत्ता की अजेयता का प्रदर्शन ।
4. भारतीय सविंधान की प्रस्तावना के मुख्य
आदर्ष क्या है?
भारतीय संविधान की प्रस्तावना के मुख्य आदर्श निम्नलिखित है-
( क ) न्याय- सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक ।
( ख ) स्वतंत्रता- विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास तथा पूजा-अर्चना की ।
( ग ) समानता- प्रतिष्ठा तथा बसर की समानता ।
( घ ) भ्रातृत्व- व्यक्ति की गरिमा तथा राष्ट्र की एकता व अखंडता निश्चित करना तथा
आपसी बन्धुत्व बढ़ाना ।
5. इतिहास में अभिलेखों का क्या महत्व है?
अभिलेखों से
तात्पर्य है पाषाण, धातु या मिट्टी के बर्तनों आदि पर खुदे
हुए लेखाभिलेखों। तत्कालीन राजनीतिक सामाजिक, आर्थिक तथा धार्मिक जीवन की जानकारी मिलती है | इतिहास लेखन
में अभिलेख की महत्ता इससे भी स्पष्ट है जाती है कि मात्र अभिलेखों के ही आधार पर
भण्डारकर महोदय ने अशोक का इतिहास लिखने का सफल प्रयल किया है
6. हड़प्पा सभ्यता के विस्तार की विवेचना
करें|
हड़प्पा सभ्यता प्राचीन सभी सभ्यताओं में विशालतम थी । यह उत्तर में कश्मीर से
लेकर दक्षिण में नर्मदा घाटी तक तथा पश्चिम में बलूचिस्तान मकरान तट से लेकर पूर्व
में आलमगीरपुर ( उत्तर प्रदेश ) तक फैली हुई थी । कुल मिलाकर यह सभ्यता पूर्व से
पश्चिम तक 1600 किमी ० स्था उत्तर से दक्षिण लगभग 1200 किमी ० तक विस्तृत थी
7. हड़प्पावासियों के सिचाई के साधनों का
उल्लेख करें|
हड़प्पा वासियों द्वारा मुख्यतः नहरें, कुएँ और जल संग्रह करने वाले स्थानों को सिंचाई के रूप में
प्रयोग में लाया जाता था| गुजरात के धोलावीरा नामक स्थान से तालाब मिला है । इसे
कृषि को सिंचाई के लिए, पानी देने के लिए तथा जल संग्रह के लिए
प्रयोग किया जाता था ।
8. मौर्यकालीन इतिहास के प्रमुख स्व्रोतों
का संक्षिप्त विवरण दें|
मौर्यकालीन इतिहास की जानकारी हेतु हमारे पास साहित्यिक एवं पुरातात्विक दोनों
प्रकार के स्रोत हैं । साहित्यिक स्रोतों में कौटिल्य का अर्थशास्त्र , मेगास्थनीज की इण्डिका है तो पुरातात्विक
स्रोतों में अशोक के शिलालेख, स्तम्भलेख , से जानकारी मिलती हैं ।
9. गांधार कला की विशेषताओं का उल्लेख
कीजिये|
उत्तर- महामान बौद्ध धर्म के उदय के साथ गांधार कला का भी उदय हुआ । इनका विकास
गांधार क्षेत्र में हुआ इसलिए इसे गांधार कला कहा गया । इस पर यूनानी कला-शैली का
प्रभाव है । इस कला में पहली बार बुद्ध और बोधिसत्व की मानवाकार मूर्तियाँ विभिन्न
मुद्राओं में बनीं । मूर्तियों में बालों के अलंकरण पर विशेष ध्यान दिया गया
10.
विजयनगर की स्थापत्य कला की विशेषताओं का वर्णन कीजिये|
उत्तर- वियजनगर स्थापत्य शैली में चोल, चालुक्य , पल्लव तथा होयसल
शैली का शिक्षण मिलता है । विट्ठलस्वामी मंदिर , वीरूपाक्ष मंदिर इस शैली के महत्त्वपूर्ण उदाहरण हैं ।
इनमें ग्रेनाइट पत्थरों के साथ - साथ शिल्पकला में सेलखड़ी पत्थरों का उपयोग किया
गया है । स्तम्भों को जानवरों तथा पौराणिक हिन्दू कथाओं से सजाया गया है ।