Type Here to Get Search Results !

Bihar board class 12th hindi objective Questions all chapters

 

बातचीत ( बालकृष्ण भट्ट)

    1.     बातचीत शीर्षक निबंध के निबंधकार………….है|
a)
बालकृष्ण भट्ट
b)
भगत सिंह              
c)
मोहन राकेश
d)
उदय प्रकाश

    2.     बालकृष्ण भट्ट किस युग के रचनाकार हैं?
a)
आधुनिक युग
b)
भारतेंदु युग            
c)
मध्यकालीन युग
d)
भक्तिकाल युग

    3.     सौ अजान एक सुजान,  रहस्य कथा, नूतन ब्रह्मचारी, गुप्त वैरी, रसातल, उचित दक्षिणा, हमारी घडी, सद्भाव का अभाव” उपन्यास के लेखक कौन हैं?
a) रामधारी सिंह दिनकर
b)
जय प्रकाश नारायण          
c)
बालकृष्ण भट्ट
d)
ओम प्रकाश

    4.     बालकृष्ण भट्ट ने किस पत्रिका का संपादन किया था?
a)
प्रदीप
b)गुप्त वैरी                
c)
सौ अजान एक सुजान
d)यात्रा

    5.     निम्नलिखित में से बाल कृष्ण भट्ट का निवास स्थान कौन सा था?
a)इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
b)
फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश        
 c)
गाजीपुर उत्तर प्रदेश
d)गया बिहार

    6.     बालकृष्ण भट्ट एंट्रेंस परीक्षा कब उतीर्ण की थी?
a)1867 (मिशन स्कूल, प्रयाग)
b)1872
c)1870
d)1854

    7.     बालकृष्ण भट्ट के माता-पिता का नाम क्या था?
 a)पार्वती देवी एवं बेनी प्रसाद भट्ट
b)रामप्रसाद भट्ट   
c)शिव प्रसाद भट्ट
d)गौरी शंकर

    8.     भट्ट जी ने प्रदीप का सञ्चालन कितने वर्ष में किया था?
a)28
b)36
c)33
d)27

    9.     बालकृष्ण भट्ट का जन्म कब हुआ था?
a)
23 जून, 1844
b)22 अप्रैल 1805     
c)
21 मई,1812
d)1
5जनवरी,1806

    10.                        बालकृष्ण भट्ट की मृत्यु कब हुई थी?
a)
20 जुलाई, 1914
b)10 जून 1905      
c) 15
मार्च, 1909
d)20सितंबर 1917

    11.                        बालकृष्ण भट्ट जी ने किस शब्दकोश का संपादन किया?
a)
अंग्रेजी शब्दकोश
b)उर्दू शब्दकोश         
c)संस्कृत शब्दकोश
d)
हिंदी शब्दकोश

उसने कहा था ( चंद्रधर शर्मा गुलेरी)

1.    उसने कहा था कहानी के कहानीकार कौन है?
a)
भगत सिंह
b)
उदय प्रकाश
c
)चंद्रधर शर्मा गुलेरी
d)
रघुवीर सहाय

2.    हिंदी की पहली श्रेष्ठ कहानी कौन सी है?
a)
गौरा
b)
उसने कहा था
c)
पूस की रात
d)
पंच परमेश्वर

3.    गद्य का विकास किस काल में हुआ?
a)आधुनिक काल
b)
मध्ययुगीन काल
c)
भक्ति काल            
d)
इनमें से कोई नहीं

4.    उसने कहा था कहानी किस वर्ष में लिखी गई?
a)1920
b)
1915
c)
1921
d)
1914 

5.    उसने कहा था कैसी कहानी है?
a)
फ्लैशबैक स्टाइल
b)
हैप्पी एंडिंग
c)
पेनफुल स्टोरी
d)
इनमें से कोई नहीं

6.    किसी कहानी को महान कौन बनाता है?
a)
कहानी के किरदार
b)
कहानी के उद्देश्य
c)
कहानी का अंत
d)
इनमें से कोई नहीं

7.    चंद्रधर शर्मा गुलेरी किस युग के कहानीकार हैं?
a)
प्रेमचंद युग
b)
भात्रेंदु युग  
c)भक्ति योग
d)
इनमें से कोई नहीं

8.    चंद्रधर शर्मा गुलेरी का जन्म कब हुआ था?
a)
1883
b)1980
c)
1850
d)
1805

9.    चंद्रधर शर्मा गुलेरी की वृत्ति क्या है?
a)व्यापार
b)
खेती बारी
c)
अध्यापन
d)
इनमें से कोई नहीं

10. गुलेरी जी ने किस पत्रिका का संपादन किया?
a)
गंगा
b)
माधुरी
c)
समालोचक , काशी नागरी
d)
इनमें से कोई नहीं

11. चंद्रधर शर्मा गुलेरी की मृत्यु  कब हुई थी?
a)1980
b)1950
c)1960
d)1922

12. गुलेरी जी का जन्म कहाँ हुआ?
a)जयपुर, राजस्थान
b)मुंबई, महाराष्ट्र
c)दरभंगा, बिहार
d)इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश

13. गुलेरी जी का मूल निवास कहाँ था?
a)गुलेर, कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश
b)मुंबई, महाराष्ट्र
c)दरभंगा, बिहार
d)इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश

14. सुखमय जीवन और बुद्धू का काँटा के कहानीकार कौन है?
a)भगत सिंह                                                   b)उदय प्रकाश
c
)चंद्रधर शर्मा गुलेरी                                      d)रघुवीर सहाय

संपूर्ण क्रांति (जयप्रकाश नारायण)

1.            सम्पूर्ण क्रान्ति का नारा किसने दिया था ? 
(a)दिनकर जी 
(b)जयप्रकाश नारायण 
(c)मोरारजी देसाई 
(d)इनमें से कोई नहीं

2.            संपूर्ण क्रांति है-
(a) भाषण 
(b) निबंध 
(c) कहानी
(d) इनमें से कोई नहीं

3.            1974 ई. में छात्र आंदोलन का नेतृत्व किसने किया?
(a)लालू प्रसाद यादव
(b)मनमोहन सिंह
(c)जयप्रकश नारायण
(d)डॉ. राजेंद्र प्रसाद

4.            जयप्रकाश नारायण को भारत की जनता किस नाम से याद करती है ?
(a)समाजनायक 
(b)देशनायक 
(c)लोकनायक 
(d)जननायक

5.            जयप्रकाश नारायण किस खर्चे को कम करना चाहते थे?
(a)चुनाव
(b)दान
(c)नेता
(d)राजनितिक पार्टी

6.            जयप्रकाश नारायण पटना में किस कालेज के छात्र थे ?
(
a)साइंस कालेज, दरभंगा
(b)बी.एन. कालेज पटना 
(c)पटना कालेज, पटना
(d)कामर्स कालेज

7.            सम्पूर्ण क्रांति की जनसभा में किसने कविता सुनाई ?
(a)रेणु 
(b)दिनकर 
(c)धरमवीर भारती
(d)गंगाशरण सिंह

8.            जयप्रकाश नारायण का जन्म कब हुआ था ? 
(a)1979 
(b)1929 
(c)1902 
(d)1942 

9.            जयप्रकाश नारायण की मृत्यु कब हुई?
a)1979
b)1970
c)1982

d)2020

10.          जयप्रकाश नारायण को भारत रत्न का पुरस्कार कब प्राप्त हुआ था ? 
(a) 1979
(b) 1998 
(c) 1905 
(d) 1947 

11.          सम्पूर्ण क्रान्ति का ऐतिहासिक भाषण जयप्रकाश जी ने किस स्थान पर दिया था ? 
(a) गाँधी चौक , गया 
(b) रमना मैदान , आरा 
(c) गाँधी मैदान , पटना 
(d) सदाक्त आश्रम 

12.          जयप्रकाश जी हिन्दू विश्वविद्यालय में प्रवेश क्यों नहीं चाहते थे ? 
(a) वहाँ कठोर अनुशासन था 
(b) वहाँ अराजकता थी 
(c) वहाँ सरकारी फण्ड प्राप्त होता था
(d) उनका मन नहीं माना 

13.          अमेरिका मे पढ़ाई के दौरान जयप्रकाश नारायण ने कौन सा काम किया ? 
(a)बगानों मे काम कछिया
(b)लोहे के कारखाने में काम किया 
(c)बर्तन धोने का 
(d) इनमें से सभी

14.          आई . एससी । पास करने के बाद जयप्रकाश नारायण आगे की पढ़ाई के लिए कहा गए ? 
(a)इंग्लैंड 
(b)अमेरिका
(c)आस्ट्रेलिया 
(d)जापान 

15.          जयप्रकाश नारायण रचित पाठ का नाम क्या है?
(a) हँसते हुए मेरा अकेलापन 
(b) प्रगति और समाज 
(c) बातचीत 
(d) सम्पूर्ण क्रान्ति

16.          जयप्रकाश नारायण कहा के रहने वाले थे ? 
(a)पंजाब 
(b)सिताब दियारा गाँव बिहार 
(c)उत्तर प्रदेश 
(d)गुजरात

17.          रिकंस्ट्रक्शन ऑफ़ इंडियन पोलिटी किसने लिखा?
a) जयप्रकाश नारायण
b)महात्मा गाँधी
c)नेहरु
d)जयशंकर प्रसाद

18.          संपूर्ण क्रांति भाषण कब दी गई थी?
a) 5 जून 1974
b)1999
c)2000
d)1998

अर्धनारीश्वर (रामधारी सिंह दिनकर)

1.     अर्धनारीश्वर के निबंधकार कौन है?
a) रामचंद्र शुक्ल 
b) हजारी प्रसाद द्विवेदी 
c) रामधारी सिंह ' दिनकर ' 
d) जगदीशचन्द्र माथुर

2.     ' दिनकर ' किस युग के कवि हैं ? 
a)भारतेन्दु युग 
b) छायावादोत्तर युग 
c) छायावाद युग
d) नव्यकाव्यांदोलन युग 

3.     अर्धनारीश्वर किसका कल्पित रूप है ? 
a) शिव-पार्वती 
b)बविष्णु - लक्ष्मी 
c)इन्द्र और शची 
d)किसी का नहीं

4.     दिनकरजी का जन्म कहाँ हुआ था ? 
a) सिमरिया, बेगूसराय, बिहार  
b) थिमरिया 
c) छिमरिया 
d) क्यारिया .

5.      ' दिनकर ' का जन्म कब हुआ था ?
a) 1923 
b)1908 
c) 1956
d) 1964

6.     दिनकर की मृत्यु कब हुई थी ? 
a) 1908 
b) 1946 
c) 1952 
d) 1974   

7.     दिनकर जी को भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार उनकी किस कृति पर मिला था ? 
a) उर्वशी 
b) दिनकर की डायरी 
c) अर्धनारीश्वर 
d) मिट्टी की ओर 

8.     दिनकर जी को “संस्कृति के चार अध्याय” के लिए कौन सा सम्मान मिला? 
a)भारत रत्न
b) साहित्य अकादमी  
c) आचार्य सीताराम चतुर्वेदी 
d) भारतीय ज्ञानपीट   

9.     बापू, मेरी माँ, पुस्तक किसने लिखी है ? 
a) बापू की नतिनी 
b) बापू की पोती 
c) बापू की नाती 
d) बापू का पोता

10.                        दिनकर जी की पहली कविता कब प्रकाशित हुई ? 
a) 1920 
b) 1925 
c) 1922
d) 1928 

11.                        युद्ध और शांति की समस्या पर लिखी गई काव्यकृति है
a) नील कुसुम 
b) कुरुक्षेत्र 
c) द्वंद्वगीत 
d) रश्मिरथी

12.                        गांधारी थी 
a) दुर्योधन की माँ 
b) अर्जुन की मा
c) कृष्ण की माँ
d) बलराम की माँ . 

13.                        प्रेमचंद थे 
a) गीतकार 
b) फिल्मकार 
c) कथाकार      
d) संगीतकार

14.                        प्रणभंग, रेणुका, हुंकार, रसवंती, कुरुक्षेत्र, रश्मिरथी, उर्वशी, परसुराम की प्रतीक्षा, किनकी काव्य संग्रह है?
a) रामचंद्र शुक्ल 
b) हजारी प्रसाद द्विवेदी 
c) रामधारी सिंह ' दिनकर ' 
d) जगदीशचन्द्र माथुर

15.                        मिटटी की ओर, संस्कृति के चार अध्याय, काव्य की भूमिका, शुद्ध कविता की खोज, किनकी गध कृतियाँ है?
a) रामचंद्र शुक्ल 
b) हजारी प्रसाद द्विवेदी 
c) रामधारी सिंह ' दिनकर ' 
d) जगदीशचन्द्र माथुर

रोज (सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय

1.      रोज शीर्षक कहानी के लेखक कौन है?
(a)मालिक मोहम्मदजायसी
(b)प्रेमचंद
(c)जय शंकर प्रसाद
(d)सच्चिदानंद हीरानंद अज्ञेय

2.      रोज इनमें से क्या है
(a)कहानी
(b)नाटक
(c)उपन्यास
(d)निबंध

3.      यह कहानी किस कहानी संग्रह में गैंग्रीन नाम से छपी थी ? 
(a) विपथगा 
(b) सुपथेगा
(c) समिपथगा 
(d) निपथगा

4.      अज्ञेय किस वाद से सम्बंधित है?
(a)छायावाद     
(b)प्रयोगवाद
(c)रहस्यवाद
(d)इनमें से कोई नहीं

5.      मालती के पति क्या थे?
(a)वकील
(b)व्यपारी
(c)डॉक्टर
(d)मुलाज़िम

6.      अज्ञेय का उपन्यास इनमें से कौन - सा है ? 
(a) राम तेरी गंगा मैली हो गयी 
(b) शेखर : एक जीवनी, अपने अपने अजनबी 
(c) रसभरी
(d)जादूगर

7.      अज्ञेय का जन्म कहाँ हुआ था ? 
(a) कसेया, उत्तर प्रदेश
(b) रसेया 
(c) रथनगर 
(d) पंचागनगर

8.      अज्ञेय का जन्म कब हुआ
(a)1911
(b)1920
(c)1930
(d)1940

9.      अज्ञेय की मृत्यु कब हुई ?
a)1987
b)1800
c)1850
d)1900

10.  अज्ञेय के माता-पिता का नाम क्या था?
(a)दयानंद शास्त्री
(b)व्यंती देवी एवं डॉ. हीरानंद शास्त्री
(c)अभयानंद शास्त्री
(d)महेश शास्त्री

11.  इनमें से अज्ञेय का नाटक कौन सा है?
(a)कर्बला
(b)सिपाही की माँ
(c)पूस की रात           
(d)उत्तर प्रियदर्शी

12.  अज्ञेय को ज्ञानपीठ पुरस्कार किस रचना पर प्राप्त हुआ
(a)कितनी नावों पर कितनी बार 
(b)आँगन के पार द्वार
(c)शेखर एक जीवनी
(d)इनमें से कोई नहीं

एक लेख और एक पत्र (भगत सिंह)

    1.      एक लेख और एक पत्र के लेखक कौन हैं?
a)
मोहन
b)
ओम प्रकाश
c)
भगत सिंह  
d)
जयप्रकाश नारायण

    2.      भगत सिंह के अनुसार आत्महत्या क्या है?
a)
अच्छा
b)
खराब                      
c)
कायरता
d)
डरपोक

    3.      भगत सिंह के आदर्श पुरुष कौन थे?
a)
करतार सिंह
b)
महात्मा गांधी         
c)
इंदिरा गांधी
d)
गुरुनानक

    4.      एक पत्र किसको लिखा गया?
a)महात्मा गाँधी
b)
सुखदेव
c)राजगुरु
d)
चंद्रशेखर

    5.      सन 1926 में भगत सिंह ने किस दल का संगठन किया था?
a)
नौजवान भारत सभा
b)
ग़दर सभा            
c)
क्रन्तिकारी सभा
d)
इनमे से कोई नहीं 

    6.      भगत सिंह का जन्म कब हुआ था?
a)
28 सितंबर 1907
b)
10 सितंबर 1910  
c)15 जून 1920
d)
17 फरवरी 1960

    7.      भगत सिंह को फांसी कब दी गयी?
a)1931
b)1935
c)1936
d)1937

    8.      भगत सिंह के पिता और चच किसके सहयोगी थे?
a)चंद्रशेखर आजाद
b)
लाला लाजपत रॉय
c)सुखदेव
d)
अबुल कलम आजाद

    9.      1941 ई. में भगत सिंह किस पार्टी की ओर आकर्षित हुए?
a)
गदर पार्टी
b)
नेशनल पार्टी           
c)स्वतंत्र पार्ट
d)
राष्ट्रीय वादी पार्टी

    10.  भगत सिंह सदैव किसका चित्र पॉकेट में रखते थे?
a)
गुरु गोविंद सिंह
b)
गुरु नानक              
c)
महात्मा बुध
d)
करतार सिंह सराबा

    11.  भगत सिंह किस उम्र से क्रांतिकारी गतिविधियों में सक्रिय हुए?
a)
12 साल
b)
18 साल                 
c)
10 साल
d)
15 साल

    12.  शहीद भगत सिंह का हिंदी लेख ‘युवक’ कब प्रकाशित हुआ?
a)1924
b)1930
c)1940
d)1950

    13.  भगत सिंह कब चौरीचौरा कांड में शरीक हुए?
a)1925
b)1922
                      
c)
1918
d)1925

    14.  भगत सिंह को  किस षड्यंत्र केस में फांसी की सजा हुई थी?
a)लोहार
b)पटना           
c)
देल्ली
d)
कोलकत्ता 

    15.  भगत सिंह की पहली गिरफ़्तारी कब हुई?
a)1926
b)1920
c)1915
d)1910

    16.  भगत सिंह के माता-पिता कौन थे?
a)विद्धावती एवं किशन सिंह
b)सूरज सिंह चौहान
c)
गुप्ता प्रसाद
d)प्रेम सिंह

ओ सदानीरा (जगदीशचंद्र माथुर)

1.    जगदीशचन्द्र माथुर का जन्म कब हुआ था?
a
) 1917
b
) 1918
c
) 1920
d
) 1921

2.     जगदीशचन्द्र माथुर का निधन कब हुआ?
a)1978
b)1977
c)1976
d)1975

3.    माथुर जी के किस एकांकी का मंचन 1936 . में हुआ था?
a)
मेरी बांसुरी
b)
मोर का तार
c)
रीड की हड्डी
d)
दस तस्वीरें

4.    मेरी बांसुरी एकांकी का किस पत्रिका में प्रथम प्रकाशन हुआ था?
a)सरस्वती
b)
ज्ञानकोश  
c)भारत-भारती
d)
गंगा

5.    पुंडलिक जी कौन है?
a)किसान
b)
नेता
c)अभिनेता
d)
शिक्षक

6.    जगदीश चन्द्र मूलतः क्या है?
a)कहानीकार
b)
निबंद्कर
c)उपन्यासकार
d)
नाटककार  

7.    जगदीश माथुर को कौन सा अवार्ड मिला था?
a)
तुलसीदास अवार्ड
b)
सूरदास अवार्ड  
c)कालिदास अवार्ड
d)
कबीरदास अवार्ड

8.    ‘ओ सदानीरा’ के लेखक कौन है?
a)रघुवीर सहाय
d)
भगत सिंह
c)जगदीशचंद्र
d)
मलिक मुहम्मद  

9.    माथुर जी को किस सम्मान से सम्मानित किया गया था?
a)पश्चिम बंगाल राज्य भाषा पुरस्कार
b)
पंजाब राज्य
b)
बिहार राजभाषा पुरस्कार
d)
तुलसीदास अवार्ड

10. ओ सदानीरा किस नदी को निमित्त बनाकर लिखा गया है?
a)गंगा
b)
गंडक
c)यमुना
d)
इनमे से कोई नहीं

11. चम्पारण में गाँधी जी ने कब अपना अभियान चलाया था?
a
) सन् 1916 में
b
) सन् 1917 में
c) सन् 1918 में
d
) सन् 1920 में

12. चम्पारण अभियान का सबसे बड़ा वरदान क्या था?
a
) साहस
b
) निर्भीकता
c
) संघर्षशीलता
d
) देशाभिमान

13. बिहार का कौन-सा विशाल स्तूप प्राचीन स्थापत्य की अभूतपूर्व कृति है?
a
) नन्दनगढ़
b
) चम्पारण
c
) भागलपुर
d
) देवबन्द

14. माथुर जी को किस उपाधि से विभूषित किया गया है?
a)
विद्या वारिधि
b)
विद्यासागर
c)
विद्या रतन
d)
विद्या भूषण  

15. ओ सदानीरा' शीर्षक पाठ के लेखक कौन हैं?
a) मोहन राकेश
b
) उदय प्रकाश
c
) जगदीशचन्द्र माथुर
d
) नामवर सिंह

16. चंपारण क्षेत्र में बाढ़ का मुख्य कारण क्या है?
a)बारिश का होना
b)
बारिश का न होना
a)जंगलों की कटाई
d)
खेती बारी  

17. माथुर जी के निबंध कैसे हैं?
a)
ललित
b)
जटिल
c)
सरल
d)
असाधारण

18. ओ सदानीरा निबंध बिहार के किस क्षेत्र की संस्कृति पर लिखी गई है?
a)दरभंगा
b)
पटना
c)बेगुसराई
d)
चंपारण

 

सिपाही की माँ (मोहन राकेश)

1.    'सिपाही की माँ' नामक एकांकी किस संकलन का अंग है ?
a
) अण्डे के छिलके
b
) वारिस
c
) अन्तराल
d
) नए बादल

2.    मुन्नी की अवस्था क्या थी ?
a
) 14 वर्ष
b
) 12 वर्ष
c
) 13 वर्ष
d
) 18 वर्ष

3.    आज की डाक में चौधरी के लिये क्या आया था?
a
) पेंशन का मनीआर्डर
b
) उसके पुत्र का पत्र
c
) उसका बुलावा
d
) कुछ भी नहीं

4.    मोहन राकेश का जन्म कब हुआ था?
a
) 1925
b
) 1928
c
) 1930
d
) 1934

5.    बिशनी किस एकांकी की पात्रा है?
a)लहरों के राजहंस
b)
आधे-अधूरे
c)
सिपाही की मां
d)
पैर तले की जमीन

6.    बर्मा की दूरी चौधरी ने कितना बताया था?
a)कई सौ कोसो दूर
b)
सौ कोस
c)दो सौ कोस
d) पचास कोस

7.    आखिरी चट्टान तक किसके द्वारा लिखित यात्रा वृतांत है?
a)
मोहन राकेश
b)
अनूप लाल मंडल
c)
दिनकर
d)
देवराज

8.    सिपाही की माँ एकांकी के एकांकीकार कौन है?
a)जगदीश चन्द्र
b)
मोहन राकेश
c)रघुवीर सहाय
d)
इनमे से कोई नहीं

प्रगति और समाज (नामवर सिंह)

1.      प्रगीत और समाज नामक निबन्ध किसकी रचना है?
a
) नामवर सिंह
b
) डॉ. नगेन्द्र
c
) अज्ञेय
d
) डॉ. रामकुमार वर्मा

2.      नामवर सिंह का जन्म कहाँ हुआ था?
a
) जीअनपुर
b
) सोहनपुर
c
) फाजिलपुर
d
) बरहीपुर

3.      नामवर सिंह का जन्म कब हुआ था?
a
) 1931
b
) 1956
c
) 1927
d) 1953

4.      कविता के नए प्रतिमान' पर डॉ. नामवर सिंह को साहित्य अकादमी पुरस्कार कब प्राप्त हुआ था?
a
) 1971
b) 1972
c) 1973
d
) 1960

5.      नामवर सिंह के ललित निबन्ध का क्या नाम है?
a
) बकलमखुद
b
) मश्क
c
) जंगल और भेड़िया
d
) परमात्मा का कुत्ता

6.      नयी कहानी नामक रचना किसकी है?
a
) मलयज
b
) धूमकेतु
c
) नामवर सिंह
d
) धूमिल

7.      नामवर सिंह के गुरु कौन थे?
a
) डॉ . नगेन्द्र
b
) हजारी प्रसाद द्विवेदी
c
) डॉ . रामकुमार वर्मा
d
) बचनेश त्रिपाठी

8.      नामवर सिंह किस पत्रिका के संपादक थे?
a
) आलोचना
b
) समन्वय
c) गंगा
d
) माधुरी

9.      सूर सागर' क्या है?
a
) प्रबंध काव्य
b
) गीति काव्य
c
) चंपू काव्य
d
) खंड काव्य

10.  कामायनी किनकी महाकृति है?
a
) बच्चन
b
) श्यामनारायण पाण्डेय
c
) नागार्जुन
d
) जयशंकर प्रसाद

11.  नामवर सिंह द्वारा लिखित 'प्रगीत और समाज क्या है?
a
) आलोचना
b
) निबंध
c
) एकांकी
d
) आत्मकथा

जूठन (ओमप्रकाश वाल्मीकि)

1.    जूठन के हेडमास्टर का नाम क्या था?
a
) कलीराम
b
) ख्यालीराम
c
) दालीराम
d
) हुलासीराम

2.    जूठन किनकी रचना है?
a)ओमप्रकाश वाल्मीकि
b)
रघुवीर सहाय
c)
निराला
d)
मलयज

3.    ओमप्रकाश वाल्मीकि हिंदी के किस आंदोलन से जुड़े महत्वपूर्ण रचनाकार हैं?
a)
दलित आंदोलन
b)
समाजवादी आंदोलन
c)
आकविता आंदोलन
d)
इनमें से कोई नहीं

4.    कौन रोते-रोते मैदान में झाड़ू लगाने लगा?
a)
मलिया
b)
ओमभारती
c)
दयाराम पवार
d)
ओमप्रकाश वाल्मीकि

5.    दलित साहित्य का सौंदर्यशास्त्र किसकी कृति है?
a)
मलयज
b)
रघुवीर सहाय
c)
अशोक वाजपेई
d)
ओमप्रकाश वाल्मीकि

6.    ओमप्रकाश की आत्मकथा का क्या नाम है?
a)
जूठन
b)
उषा
c)
पूस की रात
d)
पंच परमेश्वर

7.    ओमप्रकाश वाल्मीकि के मां का नाम क्या था?
a)
मकुंदी देवी
b)
सुरेंद्र देवी
c)
रीता देवी
D)इनमे से कोई नहीं  

8.    ओमप्रकाश का जन्म कब हुआ था?
a
) 1950
b
) 1952
c
) 1963
d
) 1954

9.    महाराष्ट्र में किस नाम की नाट्य संस्था स्थापित की गई?
a
) बंगदूत
b
) मेघदूत
d
) सुरदीप
d)इनमे से कोई नहीं

10.  ओमप्रकाश ने किस विषय में एम . ए . किया था?
a
) अंग्रेजी
b
) हिन्दी
c
) संस्कृत
d
) इतिहास

11.  इनसे ये न कराओ , भूखे रह लेंगे , इन्हें इस गन्दगी में न घसीटो । यह किसका कथन है?
a
) माँ का
b
) भाभी का
c) भाई का
d
) बहिन का

12.  इनमें से ओमप्रकाश का कहानी संग्रह कौन-सा है?
a
) आराम
b
) सलाम
c
) पारस या स्थापित
d
) पवनदूत

13.  'जूठन' क्या है?
a
) कहानी
b
) शब्दचित्र
c
) आत्मकथा
d)
जूठा

हँसते हुए मेरा अकेलापन (मलयज)

 

1.      मलय जी का जन्म कहाँ हुआ था?
a
) दिल्ली
b
) अहमदाबाद
c
) आजमगढ़
d
) छत्तीसगढ़

2.      मलयज के पिता का नाम था।
a
) गणपति देव
b)
त्रिलोकी नाथ
c
) प्रभा शंकर
d
) नीलकंठ

3.      मलयज के माता का नाम था।
a
) मीरा
b
) प्रभावती
c)प्रभा शंकर
d)
नीलकंठ

4.      हँसते हुए मेरा अकेलापन के लेखक कौन हैं?
a)भरत जी श्रीवास्तव (मलयज)
b
) रामधारी सिंह 'दिनकर'
c
) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
d
) मोहन राकेश

5.      कथाकार मलयज का जन्म कब हुआ था?
a) 1935
b) 1940
c
) 1936
d
) 1938

6.      हँसते हुए मेरा अकेलापन' किस विधा की रचना है?
a
) ललित निबन्ध
b
) डायरी
c
) लघु कथा
d
) नाटक

7.      मलयज किस रोग से ग्रसित थे?
a
) कैंसर
b
) अल्सर
c
) क्षयरोग
d)
लकवा

8.      डायरी में से मलयज का काव्य संग्रह कौन-सा है?
a
) जख्म पर धूल
b
) तापेश्वर
c
) ढपोलपंथी
d
) व्यवहार बोध

9.      मलयज किस दौर के कवि हैं?
a)
नई कविता के अंतिम दौर के
b)
नई कविता के पहले दौर के
c)
पुरानी कविता की अंतिम दौर के
d)
इनमें से कोई नहीं

10.  मलयज मन का कुरा किसे कहते हैं?
a)
बीमारी को
b)
डायरी को
c)
कविता को
d)
टेंशन को

11.  मलयज किस कर्म के बिना मानवीयता को अधूरी मानते?
a)रचनात्मक कर्म
b)
बेकार कर्म  
c)अधूरा कर्म
d)
इनमे से कोई नहीं  

12.  हंसते हुए मेरा अकेलापन किसकी कृति है?
a)मलयज
b
रघुवीर सहाय
c)
अशोक वाजपेई
d)
प्रेमचंद

13.  मलयज का मूल नाम क्या था?
a)भरत जी श्रीवास्तव  
b)
भरत जी श्रीवास्तव ठाकुर
c)
मलिक ठाकुर प्रेमचंद
d)
इनमें से कोई नहीं

14.  मलयज जी की सर्वोत्कृष्ट किस दिन की है?
a)3 अप्रैल 1980
b)
3 मार्च 1981
c)6 मई 1982
d)
इनमे से कोई नहीं

15.  मलयज ने डायरी कितने वर्ष तक लिखी थी?
a
) 33 वर्ष
b
) 32 वर्ष
c) 34 वर्ष
d
) 27 वर्ष

तिरिछ (उदय प्रकाश)

1.    उदय प्रकाश का जन्म कब हुआ था?
a
) 1953
b
) 1950
c
) 1954
d
) 1952

2.    इनमें से कौन-सी पुस्तक उदय प्रकाश की नहीं है?
a
) दरियाई घोड़ा
b
) तिरिछ
c
) मालती फूल गयी
d
) अरेब-फरेब

3.    पिताजी की अवस्था क्या थी?
a
) 50 वर्ष
b
) 55 वर्ष
c
) 60 वर्ष
d
) 62 वर्ष

4.    सुनो कारीगर, कबूतर-कबूतर, रात में हरमोनियम उदय प्रकाश की कैसी कृतियां है?
a)कविता संग्रह
b)
नाटक संग्रह
c)
एकांकी संग्रह
d)
निबंध संग्रह

5.    तिरिछ लेख का संबंध किससे है?
a)लेखक के पिताजी से
b)
लेखक के मित्र से
c)
लेखक के बेटे से
d)
लेखक की पत्नी से

6.    उदय प्रकाश जी किस पत्रिका का सहायक संपादक थे?
a)
संडेमेल (नई दिल्ली)
b)
इंडिया टुडे
c)
फिल्म स्टार
d)
इनमें से कोई नहीं

7.    जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के भारतीय भाषा विभाग में उदय प्रकाश ने क्या किया?
a)
अध्ययन
b)
अध्यापन
c)
शोध कार्य
d)
इनमे से कोई नहीं

8.    तिरिछ क्या है?
a)चूहा
b)
बिल्ली
c)
बंदर            
d)
छिपकली  

9.    पिताजी शहर किस वाहन से गये थे?
a
) लौरी
b
) रिक्शा
c
) कार
d
) ट्रेक्टर

10.  मास्टर नंदलाल किस गाँव के निवासी थे?
a
) पलड़ा
b
) टगड़ा
c
) दगड़ा
d
) झगड़ा

11.  बैंक के पास किस पान वाले की दुकान थी?
a
) करीम
b
) माखन
c) बुन्नू
d) चुन्नू

12.  थानेदार राघवेन्द्र प्रताप सिंह को किस सब्जी से अरुचि थी?
a
) लॉकी
b
) मूली
c
) करेला
d
) आलू

13.  सरदार सतनाम सिंह ढाबा बन्द करके किस फिल्म को देखने चला गया था?
a
) गजनी
b
) मुगले आजम
c
) आन मिलो सजना
d
) नदिया के पार

14.  यह फिल्म किस टॉकिज में चल रही थी?
a
) बसन्त टॉकिज
b
) डिलाइट टॉकिज
c
) मिनवार टॉकिज
d
) फिल्म फेयर

15.  तिरिछ कहानी को किस नाम से जाना जाता है?
a
) जादुई यथार्थ
b
) फेन्टेसी
c
) नई कहानी
d
) कुछ भी नहीं


शिक्षा  (जे.कृष्णमूर्ति)

1.      कृष्णमूर्ति के पिता का क्या नाम था? 
(a) नारायण जिदू 
(b) श्रीराम जाज् 
(c) हरिनारायण राम
(d) प्रकाश देव

2.      कृष्णमूर्ति की माता की मृत्यु जब हुई तब उनकी अवस्था क्या थी ? 
(a) 10 वर्ष 
(b) 12 वर्ष 
(c) 11 वर्ष
(d) 14 वर्ष

3.      शिक्षा का उद्देश्य क्या है ? 
(a) सम्पूर्ण उन्नयन  
(b) शिष्टाचारी बनना 
(c) स्वतन्त्रता पाना 
(d) जीविका कामना

4.      मेधा और किसका परस्पर बैर है ? 
(a) आदर्शता 
(b) भय 
(c) परम्परा 
(d) क्रान्ति

5.      जे. कृष्णमूर्ति किस रूप में देखे जाते हैं ? 
(a) महामनीषी 
(b) तपस्वी 
(c) दूसरे बुद्ध 
(d)
सुकरात

6.      लेखक के अनुसार कुछ परीक्षाएँ उत्तीर्ण कर लेने से कहीं ज्यादा कठिन क्या है ? 
(a) जीवन में उन्नति करना 
(b) जीवन खुशी पूर्वक व्यतीत करना 
(c) जीवन को समझन
(d)iइनमे कोई नहीं

7.      जिंदगी का अर्थ क्या है ? 
(a) धन कमाना 
(b) प्रसिद्धि प्राप्तकरना 
(c) सत्य की खोज करना 
(d) सत्य प्राप्त करना

8.      जे ० कृष्णमूर्ति के अनुसार मानव के विचारों को , उसके सम्बन्धों तथा उसके प्रेम को कौन नष्ट कर देता है? 
(a) उत्साह 
(b) नाराजगी 
(c) खुशी 
(d) भय 

9.      जे . कृष्णमूर्ति के अनुसार , सम्पूर्ण विश्व किस ओर अग्रसर है ? 
(a) विकास की ओर 
(b) नाश की ओर 
(c) प्रतिस्पर्धा की ओर            
(d) इनमें से कोई नहीं 

10.  साम्यवादी किससे लड़ रहा है ? 
(a) समाजवादी से 
(b) पूँजीपति से 
(c) सत्तावादी से
(d)
इनमें से कोई नहीं

11.  जे . कृष्णमूर्ति का जन्म कब हुआ था ? 
(a)1895
(b)1892
(c)1989
 (d) 1902 

12.  जे . कृष्णमूर्ति का पूरा नाम था 
(a) जयंत कृष्णमूर्ति 
(b) जिद्दू कृष्णमूर्ति 
(c) जीवंत कृष्णमूर्ति 
(d) जनेश कृष्णमूर्ति 

13.  ' द फर्स्ट एंड लास्ट फ्रीडम ' किसकी कृति है ? 
(a) अब्दुल कलाम आजाद 
(b) पट्टाभि सीतारमैया 
(c) जे . कृष्णमूर्ति 
(d) जाबिर हुसैन

14.  जे . कृष्णमूर्ति के संबंध में कौन - सा तथ्य सही है ? 
(a) वे प्रायः लिखते थे            
(b) वे उपन्यासकार थे 
(c) वे प्रसिद्ध नाटककार थे ।
(d)
वे प्रायः बोलते थे , संभाषण करते थे 

15.  शिक्षा ' पाठ के रचयिता कौन है ? 
(a) महात्मा गाँधी 
(b) विनोबा भावे 
(c) जगदीशचन्द्र माथुर 
(d) जे . कृष्णमूर्ति 

16.  जे . कृष्णमूर्ति का जन्म किस राज्य में हुआ था ? 
(a) आंध्र प्रदेश में
(b)
उत्तर प्रदेश में 
(c) राजस्थान में 
(d) उड़ीसा में

17.  जे . कृष्णमूर्ति की इनमें से कौन सी रचना है ? 
(a) रोज 
(b) बातचीत 
(c) सम्पूर्ण काति 
(d) शिक्षा 

18.  जे . कृष्णमूर्ति की ' शिक्षा ' कृति क्या है ? 
(a)संभाषण 
(b)निबंध 
(c)संस्मरण 
(d)एकांकी 

 

 Download pdf-Click Here

Post a Comment

0 Comments