सम्पूर्ण क्रांति
जयप्रकाश नारायण
1.जयप्रकाश जी जब वेल्लोर अस्पताल जा रहे थे तो
वे कहाँ रुके थे ?
(a) मद्रास (b)चेन्नई
(c)मास्टर नगर (d)इनमे से कोई नहीं
2. सम्पूर्ण क्रान्ति का नारा किसने दिया था
?
(a)दिनकर जी (b)जयप्रकाश नारायण
(c)मोरारजी देसाई (d)इनमें से कोई नहीं
3. संपूर्ण क्रांति है
(a) भाषण (b) निबंध
(c) कहानी (d) इनमें से कोई नहीं
4. 1974 ई. में छात्र आंदोलन का नेतृत्व
किसने किया?
(a)लालू प्रसाद यादव (b)मनमोहन सिंह
(c)जयप्रकश नारायण (d)डॉ. राजेंद्र प्रसाद
5. जयप्रकाश नारायण को भारत की जनता किस नाम
से याद करती है ?
(a)समाजनायक (b)देशनायक
(c)लोकनायक (d)जननायक
6.भ्रष्टाचार की जड़ क्या है ?
(a) दलविहीन सरकार (b) सरकार की गलत नीतियाँ
(c) लोक कल्याणकारी कार्यक्रम (d) इनमें से कोई नहीं
7. मद्रास में जयप्रकाश नारायण अपने किस
मित्रा के यहाँ ठहरे थे ?
(a)कृष्ण अय्यर (b)राज गोपाल अय्यर
(c)संकर अय्यर (d)ईश्वर आयर
8. जयप्रकाश नारायण किस खर्चे को कम करना
चाहते थे?
(a)चुनाव (b)दान
(c)नेता (d)राजनितिक पार्टी
9. जयप्रकाश नारायण पटना में किस कालेज के
छात्र थे ?
(a)साइंस कालेज (b)बी.एन. कालेज पटना
(c)पटना कालेज (d)कामर्स कालेज
10. सम्पूर्ण क्रांति की जनसभा में किसने
कविता सुनाई ?
(a)रेणु (b)दिनकर
(c)धरमवीर भारती (d)गंगाशरण सिंह
11. मद्रास में जायप्रकाश जी को किसने कविता
सुनाई ?
(a)रेणु (b)दिनकर
(c)धरमवीर भारती (d)गंगाशरण सिंह
12. जयप्रकाश नारायण का जन्म कब हुआ था ?
(a)1979 (b)1929
(c)1902 (d)1942
13. जयप्रकाश नारायण को भारत रत्न का
पुरस्कार कब प्राप्त हुआ था ?
(a) 1979 (b) 1998
(c) 1905 (d) 1947
14. सम्पूर्ण क्रान्ति का ऐतिहासिक भाषण
जयप्रकाश जी ने किस स्थान पर दिया था ?
(a) गाँधी चौक , गया (b) रमना मैदान , आरा
(c) गाँधी मैदान ,
पटना (d) सदाक्त आश्रम
15. छात्र संघर्ष समिति का गठन किसलिए हुआ था
?
(a) छात्रों के अनुशासन के लिए (b) छात्रों के सत्ता प्राप्ति के लिए
(c) छात्राओं के ज्ञानवर्द्धन हेतु (d) छात्रों द्वारा सत्ता में भ्रष्टाचार और अशान्ति दूर करने हेतु
16. इण्डियन एक्सप्रेस के मालिक कौन थे ?
(a) रामनाथ गोयनका (b) रामदास बिरला
(c) महेश डालमियाँ d)इनमे से कोई नहीं
17. जयप्रकाश जी हिन्दू विश्वविद्यालय में
प्रवेश क्यों नहीं चाहते थे ?
(a) वहाँ कठोर अनुशासन था (b) वहाँ अराजकता थी
(c) वहाँ सरकारी फण्ड
प्राप्त होता था (d) उनका मन नहीं माना
18. आई - एस . सी . की परीक्षा जयप्रकाश जी
ने कहाँ से उत्तीर्ण की ?
(a) प्रयाग विश्वविद्यालय (b) काशी विश्वविद्यालय
(c) बिहार विद्यापीठ (d) पटना जेल से
19. अमेरिका मे पढ़ाई के दौरान जयप्रकाश
नारायण ने कौन सा काम किया ?
(a)बगानों मे काम कछिया (b)लोहे के कारखाने में काम किया
(c)बर्तन धोने का (d) इनमें से सभी
20. जयप्रकाश नारायण भ्रष्टाचार के लिए मुख्य
जड़ क्या मानते थे ?
(a)कालाबाजार (b)घूसखोरी
(c)चोरी (d)चुनावी खर्चे
21. आई . एससी । पास करने के बाद जयप्रकाश
नारायण आगे की पढ़ाई के लिए कहा गए ?
(a)इंग्लैंड (b)अमेरिका
(c)आस्ट्रेलिया (d)जापान
22. जयप्रकाश नारायण मार्क्सवादी कब बने ?
(a)1921 (b)1922
(c)1923 (d)1924
23. लेनिन की मृत्यु कब हुई थी ?
(a) 1924 (b) 1929
(c) 1930 (d) 1936
24. जयप्रकाश नारायण रचित पाठ का नाम क्या
है?
(a) हँसते हुए मेरा अकेलापन (b) प्रगति और समाज
(c) बातचीत (d) सम्पूर्ण क्रान्ति
25. जयप्रकाश नारायण कहा के रहने वाले थे ?
(a)पंजाब (b)बिहार
(c)उत्तर प्रदेश (d)गुजरात
26. जवाहरलाल नेहरू को जयप्रकाश नारायण कहा
करते थे ?
(a)हमराही (b)भाई
(c)गुरु (d)साथी
27. इलाज के लिए जयप्रकाश नारायण कहा गए थे ?
(a)बंगलौर (b)बेल्लौर
(c)मैसूर (d)चितुर
28.जयप्रकाश नारायण की मृत्यु कब हुई?
a)1979 b)1970
c)1982 d)2020
Sir download kaise kare
ReplyDelete