Teacher's Day Shayari in Hindi
सही क्या है ? गलत क्या है ? इस सब पढ़ाते हैं आप,
झूट क्या है ? सच क्या है ? ये सब समझाते है आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी, राहों को सरल बनाते है आप।।
गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया,
दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया,
उनकी ऐसी कृपा हुई की गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया ।।
गुरु का महत्व कभी होगा न काम,
चाहे कर ले कितनी भी उन्नति हम।
वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर नहीं है उसमें अच्छे बुरे की पहचान।।
ले गए आप हमलोगों को उस मुकाम पर,
गर्व से उठते हैं हमारे सर, हम रहे या न रहे कल।
याद आएंगे आपके साथ बिताए हुए पल,
हमें आपकी जरुरत रहेगी हर पल ।।
सबकी नफरतों को प्यार की खुशबू बना देता,
मेरे बस में अगर होता सबको टीचर्स डे मनाना सीखा देता ।।
जल जाता है वो दिए की तरह,
कई जीवन रौशन कर जाता है।
कुछ इसी तरह से हर गुरु,
अपना फ़र्ज़ निभाता है।।
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते, शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से तो कभी डांट से, जीवन जीना हमें सिखाते ।।
धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना,
गुरु आप ही वो पावन नूर है जिनसे रौशन हुआ जमाना ।।
जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण।
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते है प्रणाम ।।
Bht khub sir
ReplyDeleteMast shayari h sir
ReplyDeleteReally nice sir maan gye guru ji
ReplyDelete