Type Here to Get Search Results !

हँसते हुए मेरा अकेलापन मलयज // Hanste hue mera akelapan objective question

 Bihar Board Class 12th Hindi 100 Marks 

हँसते हुए मेरा अकेलापन 

मलयज

Objective Question

1. मलय जी का जन्म कहाँ हुआ था? 

a) दिल्ली b) अहमदाबाद 

c) आजमगढ़ d) छत्तीसगढ़ 

2. मलयज के पिता का नाम था। 

a) गणपति देव b)त्रिलोकी नाथ 

c) प्रभा शंकर d) नीलकंठ 

3. मलयज के माता का नाम था। 

a) मीरा b) प्रभावती 

c)प्रभा शंकर d)नीलकंठ 

4. हँसते हुए मेरा अकेलापन के लेखक कौन हैं? 

a)भरत जी श्रीवास्तव (मलयज) b) रामधारी सिंह 'दिनकर' 

c) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल d) मोहन राकेश

5. कथाकार मलयज का जन्म कब हुआ था? 

a) 1935 b) 1940 

c) 1936 d) 1938 

6. ‘हँसते हुए मेरा अकेलापन' किस विधा की रचना है? 

a) ललित निबन्ध b) डायरी 

c) लघु कथा d) नाटक 

7. मलयज किस रोग से ग्रसित थे? 

a) कैंसर b) अल्सर 

c) क्षयरोग d)लकवा 

8. डायरी में से मलयज का काव्य संग्रह कौन-सा है? 

a) जख्म पर धूल b) तापेश्वर 

c) ढपोलपंथी d) व्यवहार बोध 

9. एक खेत में पेड़ पर किसकी कतार देखी थी? 

a) बन्दरों की d) कौओं की 

c) कबूतरों की d) बगुलों की 

10. बनाम बलभद्र ठाकुर की एक किताब मलयज ने कहाँ देखी थी? 

a) शमशेर जी b) धूमिल 

c) गिरिजाकुमार माथुर d) नामवर सिंह

11. मलयज किस दौर के कवि हैं? 

a)नई कविता के अंतिम दौर के  b)नई कविता के पहले दौर के 

c)पुरानी कविता की अंतिम दौर के d)इनमें से कोई नहीं 

12. मलयज मन का कुरा किसे कहते हैं? 

a)बीमारी को b)डायरी को 

c)कविता को d)टेंशन को 

13. मलयज किस कर्म के बिना मानवीयता को अधूरी मानते? 

a)रचनात्मक कर्म  b)बेकार कर्म  

c)अधूरा कर्म d)इनमे से कोई नहीं  

14. हंसते हुए मेरा अकेलापन किसकी कृति है? 

a)मलयज  bरघुवीर सहाय 

c)अशोक वाजपेई d)प्रेमचंद 

15. मलयज का मूल नाम क्या था? 

a)भरत जी श्रीवास्तव b)भरत जी श्रीवास्तव ठाकुर 

c)मलिक ठाकुर प्रेमचंद d)इनमें से कोई नहीं 

16. “मैं सयंत हूं........पानी ठंडा’ किसके लिए कहा गया है? 

a)लेखक ने खुद के लिए b)लेखक ने अपने भाई के लिए 

c)अपने मां के लिए d)अपने पिता के लिए 

17. मलयज जी की सर्वोत्कृष्ट किस दिन की है? 

a)3 अप्रैल 1980 b)3 मार्च 1981

c)6 मई 1982 d)इनमे से कोई नहीं 

18. लेखक के अनुसार सुरक्षा कहाँ है? 

a) घर में b) सड़क पर 

c) सूरज की रोशनी में d) कहीं नहीं 

19. मलयज ने डायरी कितने वर्ष तक लिखी थी? 

a) 33 वर्ष b) 32 वर्ष 

c) 34 वर्ष d) 27 वर्ष

20. डायरी लेखन में मलयज ने क्या बताया है? 

a) एक जीवन संघर्ष b) वायवी चिन्तन 

c) ठहरता हुआ जंगल d) नित्य कई


Download Pdf- Hanste hue mera akelapan Objective pdf


Tags

Post a Comment

0 Comments