प्रसिद्ध उधोगपति जॉनसन एक बार किसी कस्बे से होकर गुज़र रहे थे| उनकी तेज रफ़्तार कार जब उस कस्बे से निकलकर खुले में आई, तभी अचानक एक तेज आवाज़ के साथ एक बड़ा पत्थर उनकी कार से आ टकराया और कार में खरोंच का एक बड़ा निशान छोड़ गया | जॉनसन ने तत्काल ब्रेक लगाया और कार से उतर कर उधर देखने लगे, जिधर से पत्थर आया था| वह गुस्से से कांपने लगे थे | तभी उनकी नज़र एक लड़के पर पड़ी जो वहीँ सहमा सा खड़ा था| वह उसे थप्पड़ जड़ने ही वाले थे कि लड़का रुआंसा होकर बोला, "पत्थर फेंकने के लिए माफ़ी चाहता हूँ | मगर यहाँ से गुजर रही सभी गाड़ियाँ इतनी तेज दौर रही हैं कि मेरे चिल्लाने की आवाज़ किसी के कानों में नही पड़ रही | पिछली गली के कोने में मेरा बड़ा भाई अपने व्हीलचेयर से गिरकर जमीं पर पड़ा है | मैं उसे खुद से नहीं उठा प् रहा हूँ, इसलिए मदद के लिए बड़ी देर से चिल्ला रहा हूँ| जब किसी ने भी नहीं रुका तो मुझे मजबूरन आपकी गाडी पर पत्थर मरना पड़ा| आप ही बताइए मैं क्या करता| क्या मैं अपने भाई को उसके हाल पर छोड़ दूँ? लड़के की मासूमियत भरी बात सुनते ही जॉनसन का गुस्सा उतर गया| वह उस लड़के के साथ उसके भाई के पास पहुंचे और उन्होंने उसे सहारा देकर व्हील चेयर पर बैठाया| दोनों भाइयों ने जॉनसन के प्रति आभार व्यक्त किया |
जॉनसन इस घटना को भुला नही पाए| काफी दिनों बाद जब उन्होंने अपनी जीवनी लिखी तो उसमे एक खास वाक्य लिखा जो काफी मशहूर हुआ| वह वाक्य था, "जीवन में कभी इतना तेज मत दौड़ो की किसी को तुम्हे रोकने के लिए पत्थर का इस्तेमाल करना पड़े|"
जॉनसन इस घटना को भुला नही पाए| काफी दिनों बाद जब उन्होंने अपनी जीवनी लिखी तो उसमे एक खास वाक्य लिखा जो काफी मशहूर हुआ| वह वाक्य था, "जीवन में कभी इतना तेज मत दौड़ो की किसी को तुम्हे रोकने के लिए पत्थर का इस्तेमाल करना पड़े|"